कैसी होगी Moto G82 की Gaming Performance, जानिए क्या होगा खास ?
Introduction:-
Table of Contents
कैसी होगी Moto G82 की Gaming Performance, जानिए क्या होगा खास ? फाइनली Moto g82 5g स्मार्टफोन भारत मे लॉन्च कर दीया गया है जोकी एक Best Budget Motorola Smartphone बताया जा रहा है. आज हम आपको इस पोस्ट मे Moto g82 5g फोन का रिव्यू हिन्दी मे करेंगे, जानेंगे क्या होगा खास इस फोन मे और जोकी सबसे बड़ी बात की Moto g82 Gaming performance कैसी होगी. यह सब जानने के लिए बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे चलिए शुरू करते है.
Moto G82 Mobile Review in Hindi?
Moto G82 Mobile android 12 पर आधारित है जिसमे आपको 6.6 इंच की P-OLED डिस्प्ले, 1080x 2400 px (399 PPI) और 120 Hz Refresh rate के साथ आता है.इसमे आपको Bezel less के साथ पंच होल डिस्प्ले दी जाती है। यह आपको 128GB वेरिएंट के साथ देखने को मिल जाता है. यदि बात करे Moto G82 फोन के बैटरी बैकअप की तो यह फोन आपको 5000 mAh के बैटरी बैकअप के साथ देखने को मिल जाता है जिसमे Type-C और 30W Turbo Power Charging का फास्ट चार्जर भी देखने को मिल जाता है।
Specification of Moto G82 ?
इस फोन मे आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाता है जिसमे 50 MP Wide Angle Primary camera, 8 MP Ultra-Wide Angle camera ओर 2 MP माइक्रो कैमरा दिया जाता है. वही इसके साथ आपको LED flash ओर Full HD 30fps video recording देखने को मिल जाती है. अब यदि बात करे Moto G82 फोन के फ्रन्ट कैमरे की तो इस फोन मे आपको 16 MP wide angle lens देखने को मिल जाता है जिसमे Full HD 30fps video recording दी जाती है। इस फोन मे आपको snapdragon 695 octa core( 2.2 GHz, Dual Core+ 1.7 GHz, Hexa Core) का प्रोसेसर ओर 6GB RAM का सपोर्ट देखने को मिल जाता है।
यह भी पढे—
Oppo F21 Pro Review in Hindi | दमदार प्रोसेसर और धांसू बैटरी है, जाने प्राइस?
Vivo V23 5G Review in hindi | 50MP डबल सेल्फ़ी कैमरा है, जाने प्राइस.
Moto G82 Mobile price in india?
यदि बात करे Moto G82 फोन के प्राइस की तो इस फोन के दोनों वेरिएंट की कीमत अलग-अलग बताई जाती है. यदि आप इस फोन को 6GB RAM + 128GB storage के साथ खरीदना चाहते है तो यह फोन आपको 21,499 रुपए की कीमत मे देखने को मिल जाता है और यदि आप इस फोन को 8GB RAM + 128GB storage के साथ खरीदना चाहते है तो यह फोन आपको 22,999 की कीमत मे देखने को मिल जाता है।
Moto G82 मे गेम खेल सकते है क्या?
यदि आपका भी यही सवाल है की Moto G82 मे गेम खेल सकते है क्या? तो हम आपको बात दे की यदि आप इस फोन को high graphic gaming के लिए खरीदना चाहते है तो आप इस फोन मे high graphic पर गेम खेल सकते है. इस फोन को आप multi tasking व छोटे मोटे गेम्स के लिए तो खरीद ही सकते है साथ ही यदि आप PUBG, BGMI, Free Fire जैसे गेम्स खेलने के लिए खरीदना चाहते है तो यह आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है क्यूँकी इस फोन मे snapdragon 695 octa core( 2.2 GHz, Dual Core+ 1.7 GHz, Hexa Core) का प्रोसेसर ओर 6GB RAM का सपोर्ट देखने को मिल जाता है. जोकी आपकी gaming performance को बहुत हद तक बढ़ा देता है.
अब जहाँ तक बात है इस फोन के गर्म होने की तो अभी तक इसमे ऐसी कोई समस्या सामने नहीं आई है. आपको बता दे की फोन का बैटरी बैकअप बहुत ही जबरदस्त है इसलिए यदि आप इसे Gaming के लिए सिलेक्ट करते है तो यह आपके लिए एक बेस्ट और अच्छा विकल्प हो सकता है।
Conclusion
अब यदि दोस्तों आप इस फोन के लिए हमारी राय जानना चाहते है तो हम आपको बता दे की जिस प्राइज़ और स्पेसिफिकैशन के साथ यह फोन देखने को मिल रहा है तो आप इस फोन को अभी तक का बेस्ट बजट स्मार्टफोन कह सकते है. आशा करते है आपको हमारा आज का यह Mobile Review पसंद आया होगा, यदि हाँ तो अपने दोस्तों के साथ जरूर से साझा करे. आज के लिए बस इतना ही मिलते है एक और नए मोबाईल रिव्यू मे.
हमे फॉलो करे.
Facebook, Instagram, Twitter, पर।
Thankyou.