Filmy Duniya

Ramsay Hunt syndrome: जस्टिन बीबर हुए इस खतरनाक बीमारी के शिकार, जाने इसके लक्षण और उपचार

Introduction:-

Ramsay Hunt syndrome: जस्टिन बीबर हुए इस खतरनाक बीमारी के शिकार, जाने इसके लक्षण और उपचार? आपको बता दे की इस समय जस्टिन बीबर के फेन्स के लिए बुरी खबर है की वह Ramsay Hunt syndrome ( रामसे हन्ट सिन्ड्रोम) इस खतरनाक बीमारे के शिकार हो गए है जिसके चलते उनके चेहरे का आधा भाग परैलिसिस हो गया है. जस्टिन बीबर ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए बताया की वह Ramsay Hunt syndrome नामक बीमारी से ग्रहस्त है जिसके चलते उन्होंने आपने सभी शो को कैन्सल कर दिया है. वह बताते है की मेरी एक आँख भी नहीं खुल पा रही है और न मेरी एक नाक का पता चल रहा है मे ठीक से स्माइल भी नहीं कर प रहा हूँ. जस्टिन बीबर ने क्या -क्या कहा यह हम आपको इससे पहली पोस्ट मे भी बता चुके है जिसका लिंक आपको नीचे मिल जाएगा.

यह भी पढे–

Justin Bieber Paralysis: आंखे भी नहीं खोल पा रहे है जस्टिन बीबर ! इस खतरनाक बीमारी का हुए शिकार, आप भी ना करे अनदेखा

आइए जानते है क्या है यह बीमारी और किस करण होती है और क्या इसके उपचार हो सकते है साथ जानेंगे Ramsay Hunt syndrome के लक्षण के बारे मे.

Ramsay Hunt syndrome justin bieber

Ramsay Hunt syndrome kya hota hai

यदि दोस्तों आपको भी नहीं पता की “Ramsay Hunt syndrome kya hota hai” या “What is Ramsay Hunt syndrome in hindi” तो अब हम आपको रामसे हन्ट सिन्ड्रोम इसी के बारे मे जानकारी देने जा रहे है. हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो जिस वायरस से चिकन पॉक्स होता है. उसी वायरस से रामसे हन्ट सिन्ड्रोम की बीमारी भी होती है. कोई व्यक्ति रामसे हन्ट सिन्ड्रोम से संक्रमित तब होता है जब वेरिसेला जोस्टर वायरस दिमाग की नसों को संक्रमित करता है. इस बीमारी (रामसे हन्ट सिन्ड्रोम) के चलते पीड़ित व्यक्ति के चेहरे और कान के आसपास चकत्ते या दाद आने लगते हैं.  रामसे हन्ट सिन्ड्रोम के लक्षण दिखने पर जल्द से जल्द डॉक्टर की सलाह लेकर इलाज कराना चाहिए. इस बीमारी मे की गई लापरवाही आपके लिए खतरनाक साबित हो सकती है.

आइए अब जानते है रामसे हन्ट सिन्ड्रोम के लक्षण के बारे मे.

Symptoms of Ramsay Hunt syndrome ( रामसे हन्ट सिन्ड्रोम के लक्षण )

इस बीमारी के सबसे ज्यादा दिखाई देने वाले लक्षण कानों के पास दाद, चकत्ते या फिर चेहरे के आसपास पैरालिसिस है. इस सिंड्रोम के कारण जब चेहरा लकवाग्रस्त हो जाता है तो चेहरे के मसल्स पर कंट्रोल रखना काफी मुश्किल हो जाता है.

ऐसा लगता है कि आपका आधा चेहरा बेजान हो चुका है. जैसा की जस्टिन बीबर के साथ हुआ है

कुछ मामलों में Ramsay Hunt syndrome में लाल, मवाद से भरे फफोले भी देखे जा सकते हैं ये दाने या फफोले कान के अंदर, बाहर या आसपास हो सकते हैं. कुछ मामलों में दाने आपके मुंह में भी दिखाई दे सकते हैं,

खासकर ऊपर की ओर या गले में. रामसे हंट सिंड्रोम के ये भी सामान्य लक्षणों हैं:

1-  कान में दर्द होना

2- गर्दन में दर्द होना

3- कान में आवाज आना जैसे घूँ-घूँ

4- बहरापन ( कम सुनाई देना)

5- चेहरे के प्रभावित हिस्से वाली आंख बंद न होना या फिर इसका उल्टा

6- स्वाद में कमी

7- चक्कर आना

Treatment of Ramsay Hunt syndrome (रामसे हन्ट सिन्ड्रोम के उपचार)

इस बीमारी (Ramsay Hunt syndrome ) से पीड़ित व्यक्ति को जल्द से जल्द डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.  डॉक्टर प्राथमिक स्तर पर दर्द निवारक दवाइयां देते हैं.  उनके सेवन से चक्कर आने जैसी समस्या में आराम मिलता है.  हालांकि, स्वस्थ होने के लिए उपचार अनिवार्य है.  इसके लिए मामूली लक्षण दिखने पर भी इलाज करवाएं. इस बीमारी का बहुत ही खतरनाक रूप हो सकता है इसलिए कुछ भी ऐसा दिखने पर तुरंत अपना इलाज कराए. अभी के लिए बस इतना ही मिलते है एक और नई अपडेट के साथ तब तक सुकक्षित रहिए सावधान रहिए “जय हिन्द जय भारत”

हमे फॉलो करे.

Facebook, Instagram, Twitter, पर।

Thankyou.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button