Realme 9 Pro:- जबरदस्त कैमरा और 5000 mAh की तगड़ी बैटरी, जानिए फीचर्स?
Introduction
Table of Contents
सो नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका एक बार फिर से एक और धमाकेदार mobile review मे, आज हम आपको Realme 9 pro specification, price, review in hindi? बताने वाले है तो यदि आप भी उत्सुक है इस नए और धमाकेदार mobile review को जानने के लिए, तो बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे, तो चलिए शुरू करते है.
Specifications of Realme 9 pro?
Realme 9 pro फोन Android 12 पर आधारित है जिसमे 6.6 इंच की डिस्प्ले,1080 x 2412px (400PPI) और 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है जोकी पंच होल डिस्प्ले के साथ Bezel-less है. इस फोन मे ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमे 64 MP wide angle primary camera, 8 MP Ultra wide angle camera, 2 MP Macro camera ओर LED Flash मोजूद है. वही यदि बात करे फ्रन्ट कैमरे की तो इस फोन मे 16 MP wide angle lens ओर screen flash मोजूद है.
रियलमी 9 प्रो फोन मे आपको 5000 mAh का बैटरी बैकअप दिया गया है जिसमे Type-C USB डाटाकैबल ओर 33W का फास्ट चार्जर दिया जाता है. इस फोन मे आपको Snapdragon 695 का दमदार प्रोसेसर दिया गया है जिसमे Octa core(2.2 GHz, Dual Core + 1.8GHz, Hexa core) ओर 6 GB RAM सपोर्ट मोजूद है. यह फोन आपको 2 वेरिएंट के साथ देखने को मिलता है जिनके प्राइस आप नीचे देख सकते है।
Realme 9 pro price in india?
यदि दोस्तों बात करे Realme 9 pro price की तो यह फोन आपको 2 वेरिएंट के साथ देखने को मिलता है जोकी दोनों अलग-अलग प्राइज़ मे मोजूद है. यदि आप इस फोन को 6 GB RAM + 128 GB storage के साथ खरीदना चाहते है तो यह फोन आपको 17,999 रुपए के प्राइज़ मे देखने को मिल जाएगा और यदि आप इस फोन को 8 GB RAM + 128 GB storage के साथ खरीदना चाहते है तो यह फोन आपको फिर 19,400 के प्राइज़ मे देखने को मिल जाएगा. यह फोन आपको 5G conectivity के साथ देखने को मिलता है. जहाँ तक इसकी गेमिंग परफॉरमेंस की बात है तो आप सभी गेम्स इस फोन पर high graphics मे खेल सकेंगे.
यह भी पढे—
Samsung Galaxy S21 FE 5G Full Review in Hindi
Realme 9 5G speed edition review in hindi
Conclusion
तो दोस्तों आज हमने आपको इस पोस्ट मे Realme 9 pro का रिव्यू हिन्दी मे देखा है. आशा करता हूँ आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी और पसंद आया होगा Realme 9 pro फोन भी, यदि हाँ तो अभी खरीदे अपनी भरोसेबन्द वेबसाईट या शॉप से, आप हमे कमेन्ट करके अपनी राय जरूर से बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है,
Facebook, Instagram, Twitter, पर।
Thankyou.