AndroidSettingsTips & Tricks

Unknown कॉल से है परेशान तो ऐसे करे ब्लॉक Without App | Spam call Block.

दोस्तों यदि आपके पास भी रोजाना हजारों Spam call या  Unknown नंबर से आती है और आप बहुत ही ज्यादा परेशान है इस प्रॉब्लेम से तो कोई बात नहीं आज हम आपको आपके फोन की एक ऐसी सेटिंग के बारे मे बताने जा रहे है जो आपकी इस प्रॉब्लेम का समाधान है, आप इस सेटिंग की हेल्प से किसी भी आने वाले Spam call block कर सकते है, जानने के लिए पोस्ट मे बने रहे।

Spam कॉल क्या है?

दोस्तों यदि आप जानना चाहते है की spam कॉल क्या है तो हम आपको इसके बारे मे कुछ जानकारी देने जा रहे है। जैसे की दोस्तों हमारे रिस्तेदार, दोस्त यह सभी तो कॉल करते है जिनसे हम परिचित है, लेकिन साथ ही साथ कॉल पर बहुत बड़ी फ्रॉड बाजी भी आजकल बहुत ज्यादा देखने को मिलती है, जिसमे आने वाली कॉल आपको लालच देती है कुछ मार्केटिंग वाले भी बहुत ही ज्यादा परेशान करते है तो यह सभी कॉल एक spam कॉल कहलाती है।

Spam call block kaise kare

बिना किसी App के unknown नंबर को ब्लॉक कैसे करे?

दोस्तों यदि आप कोई ऐसा तरीका ढूंढ रहे है जो आपके फोन पर आने वाली unknown नंबर से कॉल अपने आप ही ब्लॉक करदे जिससे आपकी प्राइवसी मैन्टेन रहे, तो ऐसा करने के लिए आपको किसी Application को डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है। यह काम आप अपने फोन मे दी गई एक सेटिंग के मदद से भी कर सकते है।

अब वह सेटिंग कॉनसी है और कहाँ आपको देखने को मिलेगी इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।

Unknown नंबर को ब्लॉक करने के लिए यह सेटिंग ON करे?

1- सबसे पहले आपको अपने फोन के डायलर मे जाना होगा जहां से आप कॉल करते है।

2- अब ऊपर राइट साइड दिए गए 3 डॉटस पर क्लिक करे।

3- अब आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन आते है, यहाँ settings पर क्लिक करे।

4- इसके बाद आपको यहाँ एक ऑप्शन मिलता है, Caller ID and spam protection का।

5- आप सभी क्या करते है इसके सामने दिए गए बटन को ON कर देते है और सोचते है काम खत्म हुआ।

6- लेकिन ऐसा नहीं है आप इस setting के लिखे हुए text पर क्लिक करे।

7- अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमे और भी बहुत सारी सेटिंग्स दी होती है।

8- आपको यहाँ एक ऑप्शन मिलता है, Block Spam and scam calls इसे ON करे।

9- जैसे ही आप इस सेटिंग को ON करते है तो इसके नीचे दो ऑप्शन मिलते है।

10- आपको यहाँ इन दो ऑप्शन मे से Block all spam and scam calls को सिलेक्ट करना है।

11- इस सेटिंग को करने के बाद अब आपकी परेशानी का समाधान हो जाएगा।

12- अब आपको कोई भी Unknown नंबर से परेशान नहीं करेगा।

यह भी पढे—-

Fake call kaise kare?

कॉल स्क्रीन पर अपना फोटो या विडिओ कैसे लगाए बिना किसी App के?

इस तरीके से कर सकते है सभी Spam calls को ब्लॉक?

तो दोस्तों कुछ इसी तरीके से आप अपने फोन की एक ही सेटिंग से सभी आने वाली spam कॉल को ब्लॉक कर सकते है वो भी बिना किसी App के। आशा करता हूँ आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिल होगा और अब आपका यह सवाल बिना किसी App के Spam call block कैसे करे इसका जवाब भी आपको मिल गया होगा तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है,

Facebook, Instagram, Twitter, पर।

Thankyou.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button