Internet

करीब 2 घंटे तक पूरी दुनिया मे बंद हुआ Whatsapp, मेटा ने बताई ये बड़ी वजह, जाने पूरी जानकारी?

Introduction:-

Whatsapp Down: जैसा की आप सभी जानते है की व्हाट्सप्प एक मोस्ट पोपुलर मैसेंजर एप है जिसे पूरे भारत मे ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया मे इस्तेमाल किया जाता है और इसके करोड़ों यूजर्स है. कुछ यूजर्स तो ऐसे है जोकि बिना व्हाट्सप्प के खाना भी नहीं खा सकते है. अब ऐसे मे यदि whatsapp अचानक से डाउन हो जाए तो क्या होगा. जी हाँ ऐसा हुआ भी है पहले भी और कल याने के की 25 october 2022 को भी हुआ है. Whatsapp पूरी तरह से डाउन हो गया था कोई भी न तो व्हाट्सप्प से मैसेज भेज पा रहा था और न ही recive कर पा रहा था.

अब यहाँ पर कुछ ऐसे सवाल निकल कर आते है की ऐसा हुआ तो कैसे हुआ, और कुछ सुनने मे तो ऐसा आ रहा है की यह सिर्फ एक वार्निंग है व्हाट्सप्प की तरफ आगे बिना पैसों के आपका व्हाट्सप्प नहीं चल पाएगा. अब क्या है इसके पीछे का सच, जानने के लिए बस बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे, चलिए शुरू करते है.

सोशल मीडिया पर कुछ इस तरह से लिख रहे है यूजर्स ?

जैसे ही यूजर्स को व्हाट्सप्प पर मैसेज करते हुए दिक्कतो का सामना करना पड़ा तभी, व्हाट्सप्प के सभी यूजर्स परेशान हो गए और सोशल मीडिया जैसे की- ट्विटर, फेस्बूक पर एक दूसरे से पूछने लगे की क्या वाकई व्हाट्सप्प बंद हो गया है. ऐसा बहुत कम ही देखने को मिलता है की व्हाट्सप्प डाउन हो गया है ऐसा पिछले साल कुछ इन दिनों ही ऐसे हुआ था की रात के सामन कुछ ही समय के लिए व्हाट्सप्प बंद हो गया था ठीक वैसे ही जैसे की कल हुआ. लेकिन कुछ लोग अब यहाँ इस बात से परेशान थे की क्या पहले की भांति अब भी व्हाट्सप्प चल पाएगा. जब व्हाट्सप्प पर chating बंद थी और #whatsappdown ट्रेंड कर रहा था.

Whatsapp Down kyu hua

इसके पीछे की वजह जानने के लिए कुछ यूजर्स ने मेटा से पूछने की कोशिश की, की आखिर यह हुआ कैसे तो उन्होंने इसके बारे मे क्या कहा आगे आपको विस्तार से बताते है।

यह भी जाने—

फोन मे आ रही है चार्जिंग स्लो की समस्या तो अभी करदे ये काम, हो जाएगा फोन 25 मिनट मे फुल चार्ज, जाने ट्रिक?

इसलिए हुआ था व्हाट्सप्प कुछ घंटों के लिए बंद ?

जब यूजर्स व्हाट्सप्प पर एक दूसरे को मेसेजेस नहीं भेज पा रहे थे तो यूजर्स बेहद ज्यादा परेशान रहे थे. करीब 1 बजकर 20 मिनट पर whatsapp फिर से काम करने लगा था लेकिन कुछ लोगों को उनके सवाल का जवाब नहीं मिला था. इस सवाल का जवाब पाने के लिए मेटा से पूछा गया तो उन्होंने बताया की Whatsapp का System Cresh कर गया था जिसके लिए हम आपसे माफी चाहते है whatsapp के सभी डेवलपर्स बहुत अधिक परेशान हो गए थे, हालांकि अब whatsapp फिर से उन्ही सेवाओ के साथ आपकी सेवा मे हाजिर है.

तो दोस्तों यही था आज की इस पोस्ट मे whatsapp down को लेकर, हमारे पास बहुत सारे कमेन्ट या रहे थे की इस बारे मे कुछ लिखा जाए तो जो भी कुछ इससे जुड़ा हमने आपके साथ शेयर किया. आशा करते है आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए, आप हमे फॉलो भी कर सकते है. तो यही था इस पोस्ट मे, मिलते है एक और नई अपडेट के साथ तब तक, जय हिन्द जय भारत”

हमे फॉलो करे।

Facebook, Instagram, Twitter, पर।

Thankyou.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button