AndroidTips & Tricks

फोन Fast चार्ज करने का यह नया तरीका आपको पता होना चाहिए?

दोस्तों यदि आपका फोन बहुत ही स्लो चार्ज होता है बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है आपके फोन चार्जिंग से जुड़ी सभी प्रॉब्लेम को सोल्यूशंस आज मे आपको इस पोस्ट मे स्टेप बाय स्टेप बताने वाला हूँ। आज की इस पोस्ट को आप पूरा रीड करके आपने फोन को फास्ट चार्ज कर पाओगे और पहले के मुकाबले आपके फोन की बैटरी भी ज्यादा चलेगी, जानने के लिए पोस्ट मे बने रहे।

फोन को फास्ट चार्ज कैसे करे?

दोस्तों आपके फोन की कुछ सेटिंग और यदि इसके साथ आप इस पोस्ट मे बताई गई एक Application को download करते है तो आप अपने फोन को बहुत ही ज्यादा तेजी से फास्ट चार्ज कर पाओगे।

फोन मे सेटिंग करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।

1- सबसे पहले फोन की settings को ओपन करे।

2- अब आपको यहाँ Battery and device care की एक सेटिंग मिलती है क्लिक करे।

3- अब यहाँ आप Battery की सेटिंग पर क्लिक करे।

4- अब आपको यहाँ सबसे नीचे More battery setting का ऑप्शन मिलता है क्लिक करे।

5- अब यहाँ आपको Fast Charging के ऑप्शन को ऑन कर देना है।

6- बस आपको अपने फोन मे यही सेटिंग ऑन करनी है।

7- अब आप एक Application को डाउनलोड करे।

यह ट्रिक से होगा फोन Fast Charge?

यह सेटिंग यदि आपके फोन मे नही मिलती तो कोई बात नही है अब आप इस Application को डाउनलोड करे। इस Application को आप नीचे दिए गए download बटन पर क्लिक करके बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है।

Charge Optimizer

यह Application आपके फोन को फास्ट चार्ज करने मे आपकी मदद करती है।

लेकिन आपको इसमे कुछ जरूरी सेटिंग्स करनी होती है इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।

फोन Fast चार्ज करने का यह नया तरीका आपको पता होना चाहिए

फोन फास्ट चार्ज ऐसे करे? 

1- सबसे पहले इस App को download ओर install करे।

2- अब सभी पर्मिशन देने के बाद ओपन करे।

3- अब आपको यहाँ इस app के mode को ओपन करना होगा।

4- Mode को ओपन करने के लिए सबसे पहले आपको mode सिलेक्ट करना होगा।

5- Mode सिलेक्ट करने के लिए Charging reader के नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करे।

6- अब आपको यहाँ 3 ऑप्शन मिलते है।

7- Extreme Mode, Fast Mode, Slow Mode. 

8- फोन को बहुत ही तेजी से चार्ज करने के लिए Extreme Mode पर क्लिक करे।

9- अब आपको अपने फोन मे charger को लगा देना है।

10- चार्जर को लगाने के बाद इसके Mode को ऑन करे।

11- जिसे आप Switch बटन पर क्लिक करके ऑन कर सकते है।

  Download App

निष्कर्ष 

तो दोस्तों कुछ इसी तरीके से आप अपने फोन को एक सेटिंग और इस जबरदस्त Application की हेल्प से बहुत ही तेजी से चार्ज कर सकते है। आशा करता हूँ आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिला होगा और अब आप अपने फोन को फास्ट चार्ज करना भी सिख गए होंगे तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है,

Facebook, Instagram, Twitter, पर।

 Thankyou.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button