Introduction
Table of Contents
DigiLocker App Kya hai:- नमस्कार दोस्तों कैसे है आप सब, उम्मीद करता हूँ आप सब ठीक होंगे. दोस्तों आज हम आपको इस पोस्ट मे एक बहुत ही खास Phone App “DigiLocker App” के बारे मे बताने वाले है जोकी आज के समय मे हर किसी के फोन मे डाउनलोड होना जरूरी है. हम आपको ऐसा क्यूँ कह रहे है यह अभी आपको पता लग जाएगा, तो चलिए जानते है बिना कोई देरी किये की DigiLocker App kya hai और DigiLocker App kaise use kare.
DigiLocker App Kya hai
यदि दोस्तों आप भी जानना चाहते है की “DigiLocker App Kya hai” या “What is DigiLocker App in Hindi” तो हम आपको इसके बारे मे जानकारी देने जा रहे है. जैसा की दोस्तों आप सभी जानते है Digital india की लहर पूरे भारत मे है ऐसे मे अब सभी काम आप अपने फोन मे कर सकते है. हम आपको बता दे की DigiLocker एक सरकारी App है जिसमे आप अपने सभी कीमती कागजात का Digilocker Website या Digilocker phone app मे सेव करके रख सकते है जैसेकी- Aadhar card, PAN card, Ration Card, Marksheet, Driving License, etc. इस app मे आप किसी भी तरह का कोई भी सरकारी documents store करके रख सकते है, जिसकी जरूरत पड़ने पर आप इस App या website को ओपन करके दिखा सकते है जोकी बिल्कुल असली माना जाएगा.
हम आपको बता दे की बहुत सारे लोगो के चालान काटे गए जबकि उनके पास Driving License भी था लेकिन उन्होंने उसके खो जाने के डर से या फिर जल्दी बाजी मे भूल जाने के कारण आपने साथ ना ला सके, तो ऐसे मे यह Digilocker app आपके बहुत काम आता है. जैसा की हमने आपको अभी बताया की आप इसमे सभी तरह के सरकारी डॉक्युमेंट्स रख सकते है. तो आप इसमे अपना Driving License भी रख सकते है. जिसकी जरूरत पड़ने पर आप इस App के माध्यम से ही दिखा सकते है जोकी असली माने जाएंगे और आपका चालान भी नहीं काटा जाएगा.
साफ शब्दों मे कहे तो इस app के इस्तेमाल से आपको अपने कागजात को इधर से उधर लाने लेजाने की जरूरत नहीं है. इसलिए हमने आपको ऊपर कहा था की यह app आप सभी के फोन मे होनी चाहिए. तो चलिए अब जानते है की इस app को आप यूज कैसे करेंगे.
DigiLocker App Use Kaise Kare
अब यदि दोस्तों बात करे की “DigiLocker App Use Kaise Kare” तो हम आपको बता दे की आप इस Digilocker को 2 तरीकों से यूज कर सकते है पहला website के माध्यम से और दूसरा Phone App के माध्यम से. दोनों ही तरीकों से इस Locker को इस्तेमाल करने के लिए आपको इस App या Website मे एक अपना Account Create करना पड़ता है. जोकी आप बड़ी आसानी से हमारे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके कर सकते है.
DigiLocker Me Account Kaise Banaye
यदि दोस्तों अब आप इस app या website मे अपना Account बनाना चाहते है और आपको नहीं पता की “Digilocker me account kaise banaye” या “How to Create Account in Digilocker” तो इसके लिए आप हमारे बताए गए इन स्टेप्स को फॉलो करे, आइए जाने.
1- यदि आप Website से Digilocker का इस्तेमाल करना चाहते है तो यहाँ क्लिक करे- Click Here
2- यदि आप Digilocker Phone App को इस्तेमाल करना चाहते है तो इसे अपने Google Play Store से Download करे।
3- इन दोनों ही तरीकों मे Account बनाने का जो प्रोसेस है वह सैम होता है.
4- DigiLocker Download करने के बाद ओपन करे।
5- एप ओपन करने के बाद Get Started पर क्लिक करे।
6- अब यहाँ Create Account पर क्लिक करे, अब आपके सामने एक फॉर्म आएगा जो आपको सही से भरना है।
7- इसमे आपको यह कुछ डिटेल्स डालनी है जसेकी-
- पूरा नाम जोकी आधार कार्ड मे है
- Date of Birth जोकी आधार कार्ड मे है।
- अपना Gender चुने।
- Mobile Number
- Set 6 Digit Security Number जो आपको बनाना होगा।
- अपना एक Email id
- Aadhar Card नंबर
8- यह सभी कुछ डालने के बाद अब Submit पर क्लिक करेंगे तो आपका Account Digilocker मे बन जाएगा।
9- अब आपके सामने एक नई स्क्रीन ओपन होगी जहाँ आप सभी तरह के कागजात देख सकते है।
10- इस app मे आपके सभी कागजात पहले से ही upload हुए रहते है बस आपको उन्हे इस app मे issu करना होता है।
DigiLocker me Documents Kaise Upload Kare
अब यदि दोस्तों आप भी अपना अकाउंट digilocker app मे create कर चुके है तो अब आप इसमे अपने सभी कागजात upload करना जरूर चाहते है और आपको नहीं पता की “Digilocker me Documents Upload kaise kare” तो हम आपको बता दे की इस App मे आपके सभी कागजात पहले से upload हुए रहते है बस आपको उन सभी कागजात को इस app मे issu करना होता है. तो यदि आप “DigiLocker me Documents issu kaise kare” जानना चाहते है तो उसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे.
हम आपको कुछ कागजात Digilocker मे Issu kaise kare बता रहे है, आइए जाने.
DigiLocker me Aadhar Card kaise Upload Kare
यदि आप अपना आधार कार्ड डीजी लॉकर मे अपलोड करना चाहते है और आपको नहीं पता “Digilocker me Aadhar card upload kaise kare” तो ऐसा करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।
1- सबसे पहले Digilocker App या Website को ओपन करे।
2- यहाँ पर आपको नीचे Search का एक बटन मिलता है।
3- यहाँ पर आपको UIDAI टाइप करके सर्च कर देना है।
4- इसके बाद यहाँ आपको Aadhar card का एक विकल्प मिलता है, क्लिक करे।
5-क्लिक करते ही आपके सामने एक Pop Up message आता है जहाँ आपको Tik करना है और ok कर देना है।
6- अब आपके Mobile Number पर एक otp आएगा, उसे यहाँ Submit करे।
7- इसके बाद आपका आधार कार्ड digilocker मे issu हो जाएगा।
8- आप इस app मे नीचे दिए गए Issued Documents मे अपने सभी Documents की लिस्ट देख सकते है।
तो इस तरह से आप Digilocker me aadhar card link कर सकते है।
DigiLocker me PAN Card kaise Upload kare
अब यदि आप डीजी लॉकर मे अपना PAN card upload करना चाहते है और आपको नहीं पता की “DigiLocker me PAN Card Upload Kaise Kare” तो इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।
1- सबसे पहले Digilocker App या Website को ओपन करे।
2- यहाँ पर आपको नीचे Search का एक बटन मिलता है।
3- यहाँ आपको Income tex लिख कर सर्च कर देना है।
4- अब आपके सामने PAN Card का एक विकल्प आता है,क्लिक करे।
5- क्लिक करते ही एक नई स्क्रीन ओपन होगी जहाँ आपको PAN Number और पूरा नाम जो pan card मे है।
6- इसके बाद दिए गए text पर tik करे और Get Document पर क्लिक करे।
7- इसके बाद आपका PAN card digilocker app मे issu हो जाएगा।
8- जिसे आप यहाँ दिए गए issued documents पर क्लिक करके देख सकते है।
तो कुछ इस तरह से आप अपना PAN card Digilocker मे issu कर सकते है।
DigiLocker me Driving License Kaise Upload Kare
अब यदि दोस्तों आप डीजी लॉकर मे अपना Driving License अपलोड करना चाहते है और आपको नहीं पता की “DigiLocker me Driving License Upload kaise kare” तो इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे.
1- सबसे पहले Digilocker App या Website को ओपन करे।
2- यहाँ पर आपको नीचे Search का एक बटन मिलता है।
3- यहाँ पर आपको Road टाइप करके सर्च कर देना है।
4- इसके बाद आपके सामने यह कुछ विकल्प आते है, नीचे देखे-
- Vehicle Tax Receipt
- Fitness Certificate
- Driving License
- Registration of Vehicles
- Vehicle Insurance
5- यह सभी तरह के कागजात आप यहाँ पर अपलोड कर सकते है।
7- Driving License को अपलोड करने के लिए, उसी पर क्लिक करे।
8- अब आपको यहाँ अपने Driving License की कुछ डिटेल्स डाल देने है, इसके बाद Get Documents पर क्लिक करे।
9- अब आपका Driving License Digilocker मे issu हो चुका है।
10- जिसे आप Issued Documents पर देख सकते है।
तो कुछ इस तरह से आप अपने Driving License को भी Digilocker मे issu कर सकते है।
DigiLocker me Marksheet Kaise Upload kare
अब यदि आप अपनी 10वीं, 12वीं, या Graduation की marksheet को डीजी लॉकर मे अपलोड करना चाहते है और आपको नहीं पता की “DigiLocker me Marksheet Upload kaise kare” तो इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।
1- किसी भी तरह की मार्कशीट अपलोड करने के लिए दिए गए सर्च विकल्प पर क्लिक करे।
2- अब अपने Board का नाम डाले Graduation के लिए University का नाम डालकर सर्च करे।
3- अब आपके सामने सभी मार्कशीट की लिस्ट आ जाती है।
4- जो भी आपको मार्कशीट उपलोड करनी है, क्लिक करे।
5- अब अपना Roll No. डालकर Get Documents पर क्लिक करे।
6- अब आप अपनी वह मार्कशीट को issued documents मे देख सकते है।
तो कुछ इस तरह से आप अपनी सभी मार्कशीट digilocker मे issu कर सकते है।
DigiLocker मे किसी भी Documents की PDF कैसे बनाए
यदि आप अपने सभी तरह के कागजात या कहे तो Documents digilocker मे issu कर चुके है और अब आप उन सभी डॉक्युमेंट्स या फिर किसी एक डॉक्युमेंट्स की PDF बनाना चाहते है, तो इसके लिए आपको यह कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे.
1- सबसे पहले Digilocker App को ओपन करे।
2- अब नीचे दिए गए Issued Documents पर क्लिक करे।
3- अब आप यहाँ अपने सभी Documents की लिस्ट देख सकते है।
4- अब जिस किसी भी डॉक्युमेंट्स की आप PDF बनाना चाहते है उसके सामने दिए गए 3 डॉट पर क्लिक करे।
5- क्लिक करते ही आपके समाने कुछ विकल्प आते है जिनमे आपको View PDF का भी विकल्प मिलता है।
6- जैसे ही आप view pdf पर क्लिक करते है तो उस डॉक्युमेंट्स की pdf बन जाएगी।
तो कुछ इस तरह से आप अपने डॉक्युमेंट्स को pdf के रूप मे देख सकते है।
Digilocker से किसी भी डॉक्युमेंट्स को Download कैसे करे
यदि आप अपने सभी तरह के कागजात या कहे तो Documents digilocker मे issu कर चुके है और अब आप उन सभी डॉक्युमेंट्स या फिर किसी एक डॉक्युमेंट्स को Download करना चाहते है, तो इसके लिए आपको यह कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे.
1- सबसे पहले Digilocker App को ओपन करे।
2- अब नीचे दिए गए Issued Documents पर क्लिक करे।
3- अब आप यहाँ अपने सभी Documents की लिस्ट देख सकते है।
4- अब जिस किसी भी डॉक्युमेंट्स को आप Download करना चाहते है उसके सामने दिए गए 3 डॉट पर क्लिक करे।
5- क्लिक करते ही आपके समाने कुछ विकल्प आते है जिनमे आपको Download XML का भी विकल्प मिलता है।
6- जैसे ही आप Download XML पर क्लिक करते है तो वह डॉक्युमेंट्स डाउनलोड हो जाएगा।
तो कुछ इस तरह से आप digilocker मे से किसी भी डॉक्युमेंट्स को डाउनलोड कर सकते है।
यह भी पढे–
- VI SIM की Call Details कैसे निकाले? 2022( नया तरीका)
- Jio SIM की Call Details कैसे निकाले ? 2022 ( नया तरीका )
- Airtel SIM की Call Details कैसे निकाले?
आपके सवाल हमारे जवाब-
जैसा की दोस्तों आज हमने आपको इस पोस्ट मे Digilocker app के बारे मे बताया है तो इससे जुड़ी आपके मन मे कुछ सवाल होंगे जिनके सही और सटीक जवाब देने के हम भरपूर कोशिश करेंगे, चलिए जानते है-
1- डीजी लॉकर में क्या क्या रख सकते हैं?
डीजी लॉकर मे आप अपने सभी तरह के कागजात या कहे तो डॉक्युमेंट्स रख सकते है जैसेकी- Aadhar card, PAN Card, Driving License, Marksheet etc.
2- डिजिलॉकर क्यों काम नहीं कर रहा है?
कभी-कभी हो जाता है की आप digilocker app को ओपन नहीं कर पाते है ऐसे मे आप अपने Internet की जांच करे, या फिर Digilocker की website पर जाए, वही समस्या वहाँ भी होने पर app मे लॉगिन करते रहने की कोशिश करे।
3- डिजिलॉकर का उपयोग क्या है?
डीजी लॉकर आपके सभी जरूरी दस्तावेजों को सुरक्षित रखने के काम आता है जिससे आपके मन मे कागजात खोने का जो डर है वह भी निकल जाता है और आपको अपने सभी कागजातों को इधर से उधर ले जाने की भी जरूरत नहीं है, क्युकी सभी कुछ आपके digilocker याने की फोन मे जो होता है.
4- डिजिटल लॉकर में अधिकतम कितना स्पेस होता है?
इसमे आपको 1 GB तक का space या storage मिल जाता है जिसमे आप 10 MB से कम Size की फाइल या डॉक्युमेंट्स स्टोर करके रख सकते है।
5- डिजिलॉकर में दस्तावेज कैसे अपलोड करें?
यदि आप अपने सभी दस्तावेजों को डीजी लॉकर मे अपलोड करना चाहते है तो इसके पूरी जानकारी हमने आपको “DigiLocker me Documents Kaise Upload Kare” मे बताई है आप एक बार जरूर रीड करे।
6- डिजी लॉकर कैसे खोलते हैं?
डीजी लॉकर को खोलने के लिए आपको अपना आधार कार्ड नंबर और 6 डिजिट का security pin डालना होता है।
Conclusion
आज हमने आपको इस पोस्ट मे DigiLocker App के बारे मे बताया है की Digilocker app kya, Digilocker App use kaise kare और अन्य तरह की जानकारी भी हमने आपको आज की इस पोस्ट मे दी है. आशा करते है आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिला होगा और अब आप “Digilocker App me Documents kaise upload kare” भी सीख गए है तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है,
Facebook, Instagram, Twitter, पर।
Thankyou.