Android

How to Remove Virus from Android Phone Manually | फोन से वायरस कैसे निकाले?

Introduction 

How to Remove Virus from Android Phone Manually:- यदि दोस्तों आपका भी android फोन उसमे virus आ जाने की वजह से बहुत ज्यादा स्लो होता है या बहुत ज्यादा Hang करता है. जब आप अपने फोन का एक दम से data ऑन करते है तो बहुत ज्यादा leg होता है, यह सभी तरह की problem आपके फोन मे virus आ जाने की वजह से हो सकती है. तो यदि आप भी अपने Android phone से Virus निकालने का तरीका या फिर virus delete करने का कोई app या software तलाश रहे है तो हम आपको इसे के बारे मे जानकारी देने जा रहे है. इस पोस्ट मे आप पढ़ेंगे How to Remove Virus from Android Phone Manually, phone se virus kaise nikale in hindi , phone me virus hai kaise pata kare ओर best virus delete app & software, आईए जाने।

फोन मे Virus आता कैसे है?(How virus comes in the phone)

दोस्तों फोन मे वायरस कैसे पता करे, यह जानने के से पहले आपको यह भी जानकारी होनी जरूरी है की आखिर यह वायरस हमारे फोन मे आता क्यूँ है और कहाँ से आता है. यदि आप भी How virus comes in the phone यही जानना चाहते है तो हम आपको बता दे की जब हम अपने फोन मे internet का इस्तेमाल करते है तो कुछ ऐसी unknown sites जिन पर हम जाने अनजाने मे क्लिक कर देते है तो हमारे फोन मे वायरस आ जाता है, या फिर आप फोन मे third party app को install कर लेते है.

इसीलिए आपको हर बार कहा जाता है की अपने फोन मे किसी भी तरह की third party app को install न करे और न ही किसी unknown site पर क्लिक करे. Unknown site visit करने पर हमारे फोन मे Virus, Malware, Spyware ओर adware आ जाते है जिसके कारण फोन slow हो जाता है.

How to Remove Virus from Android Phone Manually

फोन मे वायरस कैसे पता करे?(how to detect virus in phone)

अब फोन से वायरस कैसे निकाले यह जानने से पहले आपको यह भी पता होना जरूरी है की फोन मे वायरस है भी या नही, यदि आप भी फोन मे वायरस कैसे पता करे या how to detect virus in phone जानना चाहते है तो हम आपको बता दे की अगर आपका android phone slow चलने लगे, data ऑन करते ही लेग करने लगे, battery एक दम से डाउन होने लगे, internet जल्दी खत्म होने लगे, किसी app को ओपन करते है तो बहुत लेट ओपन होती है, यह सभी phone मे virus होने का संकेत हो सकते है.

तो यदि आपके फोन मे यह सभी समस्या आ रही है तो इसका मतलब है की आपके फोन मे virus है? अब यदि आप remove virus करने का तरीका ढूंढ रहे है तो हम आपको यहाँ 3 तरीके बताएंगे जिनसे आप अपने फोन मे virus को हमेशा-हमेशा के लिए remove कर सकते है, आईए जानते है.

फोन से वायरस कैसे निकाले?(how to remove virus from phone)

अब यदि दोस्तों आप अपने फोन से वायरस को निकाल देना चाहते है या virus remove करना चाहते है तो इसके लिए अब हम आपको 3 तरीके बताने जा रहे है जिससे आप remove virus from android कर सकते है, आइए जानते है.

यह भी पढे—

Whatsapp ने Privacy से जुड़े किये 2 नए बदलाव, जानिए क्या है ये Whatsapp new Upadte? 

TATA Neu App क्या है~ क्यूँ बताया जा रहा है इस App को Super App, जानिए यहाँ?

Boost Internet Speed-Why is my internet so slow on my android phone 

1-सबसे पहले फोन को reboot करे?

यदि दोस्तों आपने अपने फोन को कभी भी reboot नही किया या फिर बहुत दिन हो चुके है तो अभी आपको सबसे पहले अपने फोन को reboot करना होगा, यदि आप नही जानते phone reboot kaise kare, तो इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स कॉ फॉलो करे.

1- सबसे पहले फोन के Power button को दबाए रखे।

2- अब जैसे ही आपके समाने Power off का ऑप्शन आता है उसे भी थोड़ा दबाए रखे।

3- इसके बाद फोन की screen पर एक पॉप अप मैसेज आता है जिस पर आपको एक TAP (दबाना) करना है।

4- ऐसा करने से फोन मे virus तो remove नही होगा लेकिन फोन की performance थोड़ा बढ़ जाएगी।

How to Remove Virus from Android Phone

2- कोई अच्छा Antivirus इस्तेमाल करे( Use best Antivirus)

फोन मे virus हटाने के लिए आपको अपने फोन मे किसी अच्छे antivirus को इस्तेमाल करना होगा, यदि आपको किसी बहुत अच्छे antivirus app के बारे मे पता है तो आप वह भी इस्तेमाल कर सकते है नही तो हमने आपके लिए एक best antivirus सर्च किया है जोकी फोन के लिए बहुत ही अच्छे से work करता है आप चाहे तो इसे भी एक बार ट्राइ कर सकते है.

   Download Antivirus App

यदि आप इस Antivirus को यूज करते है तो आपको इसे डाउनलोड करके सिर्फ scan पर क्लिक करना है. यह आपके फोन को पूरा scan करेगा और फोन से Virus, Malware, Spyware ओर adware को रिमूव कर देगा.

3- कोई अच्छा phone cleaner का इस्तेमाल करे( Use best Cleaner App)

अक्षर देखा जाता है की फोन मे बहुत सारा फालतू डाटा store होता रहता है, जिसके कारण आपका फोन बहुत slow होने लगता है. हमे ऐसा लगता है की फोन मे virus है, इस लिए यदि आपका फोन भी slow हो गया है तो आपको भी किसी अच्छे फोन cleaner का इस्तेमाल करना चाहिए.

हमने आपके लिए एक cleaner तलाशा है लेकिन यदि आपके पास इससे बेस्ट कोई ऑप्शन है तो आप जरूर उसे ही ट्राइ करे. जो हमने आपके लिए फोन cleaner तलाशा है जिससे आप फोन का Faltu data, junk file, cache data, duplicate files को एक झटके मे रिमूव कर देगा.

  Download Cleaner app

यदि आप हमारे बताए गए cleaner app का इस्तेमाल करते है तो यह इस्तेमाल मे बहुत ही आसान है जिसको सिर्फ डाउनलोड करके Clean clear के ऑप्शन पर दबाना है. और इसके प्रोसेस को पूरा होने देना है.

फोन को वायरस से कैसे बचाए?(how to protect phone from virus)

यदि दोस्तों आप चाहते है की फोन मे वायरस आए ही नही तो उसके लिए सिर्फ आपको 2 बातों का ध्यान रखना जरूरी है (1) आप किसी भी unknown site पर क्लिक या visit ना करे। (2) अपने फोन मे जितना कम हो सके third party app को install करने से बचे।

यह भी पढे—-

खोए हुए फोन का IMEI नंबर कैसे निकाले

कॉल आने से पहले लग जाएगा पता किसकी कॉल है, जानिए कैसे?

2022 मे जमीन किसके नाम पर है 1 मिनट मे पता करे?

अपना पुराना नंबर लिंक आधार कार्ड से ऐसे हटायें, यह है तरीका।

अब बन जाएगा आपका फोन बिल्कुल नए जैसा?

यदि दोस्तों आप अपने फोन मे इन सभी सेटिंग्स और इन कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखते है तो आप अपने फोन से virus remove भी कर सकते है और अपने फोन को virus से बचा भी सकते है. आशा करते है आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिला होगा और अब आप How to Remove Virus from Android Phone Manually भी करना सीख गए है तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है,

Facebook, Instagram, Twitter, पर।

Thankyou.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button