Vivo V23 5G Review in hindi | 50MP डबल सेल्फ़ी कैमरा है, जाने प्राइस.
Introduction
Table of Contents
दोस्तों 50MP डबल सेल्फ़ी कैमरा के साथ यह Vivo V23 5G फोन, जिसका रिव्यू आज इस पोस्ट मे हम करने वाले है. vivo v सीरीज का यह धमाकेदार फोन वाकई कमाल के लुक और जबरदस्त कैमरा के साथ देखने कॉ मिलता है, यदि आप भी उत्सुक है Vivo V23 5G फोन का रिव्यू हिन्दी मे जानने के लिए तो बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे, तो चलिए शुरू करते है।
Vivo V23 5G review in hindi?
यह स्मार्टफोन Fluorite AG glass बैक पैनल के साथ आता है। जोकी सनलाइट मे UV किरणे पड़ने पर रंग बदलता है। Vivo V23 5G स्मार्टफोन मीडिया टेक डायमेनसीटी 920 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 12GB RAM दी गई है। यह फोन 5G कनेक्टिविटी के साथ आता है। इसमे फुल HD प्लस एमोलेड डिस्प्ले और दमदार डबल सेल्फ़ी कैमरा दिया गया है, जिसका प्राइमेरी कैमरा 50MP का है।
Vivo V23 5G Price in India?
यह फोन दोस्तों आपको 2 वेरीएंट के साथ देखने को मिलता जिसमे आपको अलग वेरिएंट पर अलग प्राइस देखने को मिलता है। यदि आप इस फोन को 8GB RAM + 128GB Storage वेरिएंट पर खरीदना चाहते है तो यह फोन आपको 29,990 रुपए के दाम मे मिलेगा. ओर यदि आप इस फोन को 12GB RAM+256GB Storage वेरिएंट के साथ लेना चाहते है तो यह आपको 34,990 रुपए के प्राइस मे देखने को मिल जाता है। इस फोन मे आपको स्टारडस्ट ब्लैक ओर सनशाइन गोल्ड कलर मे देखने को मिलता है।
Specifications of Vivo V23 5G?
यह स्मार्टफोन Android 12 पर आधारित है ओर इसमे 6.64 इंच FHD +( 1080 x 2400MP) एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। यदि बात करे इसके प्रोसेसर की तो यह फोन आपको मीडिया टेक डायमेनसीटी 920 प्रोसेसर से लैस देखने को मिलता है, जिसके साथ 12GB तक की RAM ओर 256 तक का स्टोरेज है।
यदि बात करे इस फोन की फोटोग्राफी की तो क्या ही कहना आप खुद ही देख लीजिए, इस फोन मे आपको 64MP का प्राइमेरी कैमरा मिलता है, जिसके साथ 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा ओर 2MP का माइक्रो कैमरा देखने को मिल जाता है तो जाहीर जी बात है आपके फोटो पर तो चार चाँद लगने वाले है। यदि बात करे सेल्फ़ी कैमरा की तो इस फोन मे सेल्फ़ी के लिए डबल कैमरे मोजूद है, जिसमे प्राइमेरी कैमरा 50MP ओर 8MP का वाइड ऐंगल कैमरा मोजूद है।
यदि बात करे इस फोन की कनेक्टिविटी की तो यह फोन 5G, 4G, LTE, Dual Band Wi-Fi, USB Type-C, USB OTG, or Bluetooth V5.2 के साथ आता है, यदि बात करे फोन के बैटरी बैकअप की तो यह फोन 4200mAh बैटरी बैकअप के साथ आता है। जिसके साथ आपको 44W का फास्ट चार्जर दिया जाता है।
सेंसर मे इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सीमिटी सेंसर, GPS, Beidou, ग्लोनास, गैलीलियो, QZSS ओर NavlC शामिल है।
यह भी पढे—
Samsung Galaxy S21 FE 5G Full Review in Hindi
Realme 9 5G speed edition review in hindi
Conclusion
तो दोस्तों यह था वो लाजवाब Vivo V23 5G फोन जिसके बारे मे हमने आपको बताने की पूरी-पूरी कोशिश की है। ऐसे और भी फोन रिव्यू हिन्दी मे पढ़ने के लिए आते रहिएगा. आशा करते है आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी और यह Vivo V23 5G फोन भी तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है,
Facebook, Instagram, Twitter, पर।
Thankyou.