AndroidTechTech News

GPU क्या है ? जाने पूरा Detail मे।

GPU क्या है ? जाने पूरा Detail मे।

दोस्तों यदि आप यह खोज रहे है की GPU क्या है, GPU का यूज क्या है, तो आप सही जगह पर है,आज मे आपको इस पोस्ट मे GPU से जुड़े सभी सवालों के बारे मे जानकारी देने जा रहा हूँ जैसे की GPU क्या है? GPU का यूज क्या है, GPU कैसे काम करता है , जानने के लिए पोस्ट मे बने रहे।

GPU Kya hai ?

जैसा की आप सभी भलीभाँति जानते है की देश भर मे सभी लोग Computer और मोबाईल का इस्तेमाल करते है। Computer और मोबाईल को बहुत सारे पार्टो से जोड़ कर बनाया जाता है। जैसे की Monitor जिसमे हम कंप्युटर स्क्रीन को देखते है, Keyboard जिसकी हेल्प से हम अपने कंप्युटर मे कुछ भी लिख पाते है। Mouse जिसकी हेल्प से हम कंप्युटर को कंट्रोल कर पते है, और icon select करते है, Motherboard जोकी कंप्युटर का बहुत जरूरी हिस्सा है जिसमे और भी इम्पॉर्टन्ट पार्ट्स ऐड किये जाते है- जैसेकी  Processor और RAM कंप्युटर मे जितना भी काम किया जाता है वह CPU करता है।

आज कल मोबाईल फोन मे नए नए Processor का इस्तेमाल किया जाता है जो आपको मोबाईल की Performance को पहले से जायद बेतरीन बनाता है। इस नए processor का नाम ही GPU है।

यह भी पढे—

सभी फोन मे Flight Mode क्यूँ होता है ?

Datacable खराब है कैसे पता करें ?

GPU क्या है ?

GPU क्या होता है ?

GPU का पूरा नाम है Graphics Processing Unit. मोबाईल की स्क्रीन पर जो कुछ भी हमे दिखता है Images या Visual उसे हम Graphics कहते है।  GPU एक co-processor है जो Graphical calculation करता है जो काम पहले CPU किया करता था, market में Graphics से भरपूर Applications आने की वजह से कंप्युटर और मोबाईल में तेज Processing करने के लिए CPU पर काफी बोझ पड़ने लगा था इसलिए इसी बोझ को कम करने के लिए GPU का निर्माण किया गया।

GPU क्या काम करता है?

GPU याने की Graphics Processing Unit का इस्तेमाल images की rendering करने के लिए किया जाता है। यह CPU के मुकाबले बहुत तेजी से Images Rendering करता है।  इसमें parallel processing की technique का इस्तेमाल किया गया है, जिसके कारण GPU बहुत सारा graphical calculations एक ही समय में तेजी से कर पाता है जिससे image और video की quality बढ़ जाती है।  ठीक उसी तरह अगर हम mobile phone की बात करें तो जो भी applications या program mobile में चलता है वो processor manage करता है और Display पर जो कुछ भी दिखाई देता है जैसे की Animations, Videos, Images और Games इन सबको GPU संभालता है.

What is GPU in Hindi ?

GPU क्या होता है, GPU का यूज क्या है , GPU काम क्या करता है। इसके बारे मे मैंने आज आपको बहुत सारी जानकारी दी है, आशा करता हूँ आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी और अब आपको GPU की बहुत ज्यादा जानकारी प्राप्त हो गई होगी, तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है,

Facebook, Instagram, Twitter, पर। 

Thankyou.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button