Mobile ReviewREALME

Realme 9 5G speed edition review in hindi | realme के इस फोन ने मचाई धूम

Introduction

दोस्तों आज हम आपको इस पोस्ट मे Realme 9 5G speed edition review in hindi करने जा रहे है. यदि आप एक अच्छा स्मार्टफोनए खरीदना चाह रहे है तो आपको उसके लिए फोन की कुछ जानकारी होनी जरूरी है जिससे आप फिर अपने हिसाब से उस फोन को एक अच्छी कीमत पर खरीद पाए, ओर इसमे हम आपकी मदद करेंगे यदि आप Realme 9 5G speed edition को खरीदना चाह रहे है तो उससे पहले इस फोन की खासियत ओर खराबी हम आपको इस पोस्ट मे बताने वाले है जानने के लिए बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे चलिए शुरू करते है।

Realme 9 5G speed edition review in hindi

Realme 9 5G speed edition review in hindi?

इस नए Realme 9 5G speed edition फोन Android 11 पर आधारित है, जो आपको 2412 x 1080 Resolution, 16.7MP color display ओर बात करे स्क्रीन साइज़ की तो रियलमी 5 जी स्पीड edition यह फोन 6.6 इंच के स्क्रीन साइज़ के साथ मिलता है। यदि बात करे इस फोन के फ्रन्ट कैमरे की तो 16MP का फ्रन्ट कैमरा ओर 48MP मेन कैमरा ओर 2 मेगापिक्सेल पोर्ट्रेट लेंस ओर 2 मेगापिक्सेल माइक्रो लेंस दिया गया है। साथ ही आपको 5000mAh का जबरदस्त बैटरी बैकअप मिलता है इसके साथ Type-C डाटाकैबल ओर 18W का फास्ट चार्जर मिलता है।

रियलमी 5 जी स्पीड edition फोन आपको 4GB RAM + 128GB storage ओर 6GB RAM + 128GB storage वेरिएंट  के साथ अलग-अलग प्राइज़ मिलता है।

Hardware and Software of Realme 9 5G speed edition?

यदि बात करे इस फोन के हार्डवेयर ओर सॉफ्टवेयर की तो यह फोन आपकोक Dimensity 810 5G प्रोसेसर 9Hz अल्ट्रा स्मूथ डिस्प्ले ओर 11GB तक का डाएनामिक RAM के साथ मिलता है जोकी एक शननदार इक्स्पीरीअन्स यूजर को देता है। यदि बात करे इस फोन की गेमिंग परफॉरमेंस की तो वह भी लाजवाब है बिल्कुल भी लैग या हैंग नहीं करता है, ओर इसके दमदार प्रोसेसर के देखते हुए यह आपको फ्यूचर मे भी परेशान नहीं करेगा।

Realme 9 5G speed edition Price In India?

यदि दोस्तों बात करे इस फोन की कीमत की तो यदि आप इस फोन को 4GB RAM+128GB Storage के साथ खरीदना चाहते है तो इस फोन की कीमत आपको 14,999 रुपए मे देखने को मिलेगी, ओर यदि आप 6GB RAM+ 128GB Storage के साथ खरीदना चाहते है तो यह फोन आपको 17,999 रुपए मे देखने को मिलेगा। फोन की खरीदारी 14 मार्च से शुरू होगी, तो यदि यह फोन आपको पसंद आ रहा है तो अभी बुक करे।

यह भी पढे—

Redmi Note 11 Pro+ 5G Review

Samsung Galaxy S21 FE 5G Full Review in Hindi

Conclusion 

तो दोस्तों यह था इस Realme 9 5G speed edition फोन मे जो हमने आपको इस पोस्ट मे बताया है। आशा करता हूँ आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी फ्यूचर मे ओर भी ऐसे ही मोबाईल review हिन्दी मे पढ़ने के लिए आते रहिएगा, यह रिव्यू आपको कैसा लगा कमेन्ट मे जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है,

Facebook, Instagram, Twitter, पर।

 Thankyou.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button