Oppo K10 5G Specifications, Price, Review in Hindi?
Introduction
Table of Contents
सो नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका एक बार फिर से नए और धमाकेदार फोन Oppo K10 5G रिव्यू मे, आज ही लॉन्च हुआ यह oppo फोन दमदार लुक और दमदार प्रोसेसर के साथ देखने को मिलता है. आज हम आपको इस पोस्ट मे इस नए फोन का फुल रिव्यू हिन्दी मे करने जा रहे है तो यदि आप भी Oppo K10 5G Specifications, Price, Review in Hindi? मे जानने के लिए उत्सुक है तो बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट मे, चलिए शुरू करते है.
Specification of Oppo K10 5G?
Oppo K10 5G फोन Android 11 पर आधारित है. जोकी 6.59 इंच की AMOLED डिस्प्ले, 1080 x 2400 px (399 PPI) ओर 90 Hz Refresh Rate के साथ आता है जिसमे आपको Bezel-less के साथ Punch-hole display देखने को मिल जाती है. इस फोन मे आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है जिसमे 50MP primary camera, 2MP Depth camera ओर 2MP Macro camera मोजूद है. यदि बात करे ओप्पो के10 5जी Front कैमरे की तो इस फोन मे आपको 16MP कैमरा दिया जाता है जोकी Full HD 30fps video recording देता है.
अब यदि बात करे Oppo K10 5G फोन के बैटरी बैकअप की तो इस फोन मे आपको 5000 mAh का बैटरी बैकअप दिया जाता है जिसके साथ Type-C USB डाटाकैबल और 33W का फास्ट चार्जर मोजूद है. यह फोन आपको 6 GB RAM + 128 GB storage वेरिएंट के साथ देखने को मिल जाता है।
Software or hardware of Oppo K10 5G?
यदि बात करे इस फोन के सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर की तो यह फोन आपको Snapdragon 680 octa core (2.4 GHz, Quad Core + 1.9 GHz, Quad Core) प्रोसेसर के साथ देखने को मिल जाता है जिसमे 6 GB RAM का सपोर्ट मोजूद है. यदि बात करे इस फोन की gaming performance के बारे मे तो आप इस फोन मे PUBG, BGMI, FREE FIRE जैसे बड़े गेम्स को High Graphics मे खेल सकते है अभी तो इस फोन की गेमिंग परफॉरमेंस को लेकर कोई समस्या सामने नहीं आई है तो यह गेमिंग के लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है.
Oppo K10 5G price in india?
यदि बात करे इस फोन के प्राइस की तो इस फोन को भारत मे 14,990 रुपए की कीमत होने की उम्मीद है अभी इस फोन के बिल्कुल सटीक प्राइस का अनुमान लगाना संभव नहीं हो पाया है. जैसे की हमने जाना है की इस फोन को 23 मार्च 2022 को 14,990 रुपए की कीमत मे लॉन्च किया जा सकता है. यह फोन आपको 6 GB RAM ओर 128 GB इन्टर्नल स्टोरेज के साथ 14,990 रुपए की कीमत मे देखने को मिल सकता है।
यह भी पढे—
Samsung Galaxy S21 FE 5G Full Review in Hindi
Realme 9 5G speed edition review in hindi
Conclusion
तो दोस्तों आज हमने आपको इस पोस्ट मे Oppo K10 5G फोन की specification, price ओर review हिन्दी मे देने की कोशिश की है. आशा करता हूँ आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी कुछ नया सीखने को मिल होगा और पसंद आया होगा आपको Oppo K10 5G review in hindi तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए और आप हमे फॉलो भी कर सकते है,
Facebook, Instagram, Twitter, पर।
Thankyou.